Miniature Photography Is All About

May 20, 2022

Miniature Photography –

फोटोग्राफी आज हमारी लाइफ का हिस्सा बन गयी है| Smartphone के उपयोग से अब हर कोई फोटोग्राफर बनने लगा है | हम अपनी लाइफ के खास पलो जेसे वेडिंग, शादी की Anniversary ओर जन्मदिन पार्टी को शूट करते है, पर इन सब से हट कर होती है मिनियेचर फोटोग्राफी| फोटोग्राफी के कही तरह की फॉर्म्स होती है ओर उन्ही में से एक ओर फॉर्म होती है मिनियेचर फोटोग्राफी |

ये वो फोटोग्राफी होती है जिसमे हम Frame मे Object को छोटा ओर Subject को बड़ा दिखाते है| ये एक ऐसे फोटोग्राफी होती है जिसके बारे मे आम लोग इतना ऩही जानते है,सिर्फ़ Professional फोटोग्राफर ही इसके बारे में जानते है|

 

 

What Is Miniature ?

मिनियेचर फोटोग्राफी –  मिनियेचर का हिन्दी मे मतलब छोटा (Small) होता है | इसको Diorama Effect या Diorama Effect भी कहते है| मिनियेचर यह एक प्रक्रिया है जिसमे Photograph के लाइफ साइज़ या असली Object को ऐसे फोटो में बदला जाता है जिससे Illusion पैदा किया जाता है | फोटो में किसी सीन को वास्तविकता से काफ़ी छोटा दिखाया जाता है, “Depth Of Field” का निर्माण किया जाता है | इस टाइप की फोटोग्राफी मे नॉर्मली एक Image को Edit किया जाता है | मिनियेचर Effect Picture मे डालने से पहले कुछ Points होते है जिस पर हमें ध्यान देना होता है |

 

Which Software Should Be Used ?

इमेज बनाना से पहले हमें एक Background का चुनाव करना होता है, की हमें हमारी Image किस तरह चाहिए ओर उसी के हिसाब से हमें पिक्चर Click करनी होती है | पिक्चर बनाना के लिए हमें Frame और Composition बनाना होता है | किसी इमेज को मिनियेचर फोटोग्राफ हम Software से भी बना सकते है | फोटोशॉप CS4 की मदद से भी मिनियेचर Effect का Create कर सकते है | इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है ओर आप इससे वैसे ही Image बना सकते है जैसे आप चाहते है, या फिर मिनियेचर Mode Function के साथ कॅमरा का प्रयोग करना| मिनियेचर एफेक्ट के लिए हमें किसी Picture को High-Level  या Low-Level से क्लिक करना होता है |Background को Blur कर के “Depth Of Field” बनाया जाता है |

    Leave a comment

Total: